Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के कलालघाटी में पॉलिटेक्निकल कॉलेज के समीप मंगलवार देर रात डंपर ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक 38 वर्षीय जयदेव पुत्र छोटे लाल, निवासी नगीना जिला बिजनौर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, इस घटना में मौका देख अज्ञात डंपर चालक डंपर सहित फरार हो गया। 

बता दें कि युवक को घायल  अवस्था में देख घटना स्थल के पास मौजूदा लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को इस हादसे की सूचना दी। तत्पश्चात, मौके पर पहुँची 108 एम्बुलेंस के जरिए युवक को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया। जहां पर युवक इलाज किया जा रहा है। वहीं, अभी तक घायल युवक के परिजनों ने पुलिस को घटना के संबंध में शिकायत दर्ज नही कराई गई।

Comments