उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज से एक बड़ी ख़बर सामने आयी है। जहां लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज के सिगड़ी स्रोत में मंगलवार सुबह एक हाथी ने जंगल में चारा-पत्ती लेने गए बुजुर्ग को मार डाला। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर लालढांग रेंज कार्यालय पहुंची तो देखा कि बुजुर्ग की तब तक मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि घटना करीब साढ़े दस बजे की है। जहां कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में वार्ड नंबर 36 के अंतर्गत जयदेवपुर निवासी शिवदत्त (74) अन्य दिनों की भांति गांव से लगे लालढांग रेंज के जंगल में चारा-पत्ती लेने गए थे। इस दौरान उनके साथ जंगल में अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। जब हाथी ने हमला किया तो शिवदत्त के साथ मौजूद व्यक्ति मौके से जान बचाकर भागे व घटना की सूचना चिलरखाल वन चौकी पर दी। जिसकी सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तो देखा कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बताते चलें कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी हाथी ने इस रेंज में दो व्यक्तियों को मौत के घाट उतारा था।