उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते रविवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन से मुलाकात कर उत्तराखण्ड की विकासात्मक योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने केंद्र से कोटद्वार के लिए मेडिकल कॉलेज खोलने और कुमाऊं मंडल में एम्स की शाखा खोलने का आग्रह किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि केंद्रीय पोषित योजना के तहत प्रदेश के हरिद्वार, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। इसके लिए केंद्र की ओर से प्रत्येक मेडिकल कालेज के लिए 325 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। हरिद्वार मेडिकल कालेज के 75 करोड़ राशि राज्य को जारी हो चुकी है। वहीं, कुमाऊं में एम्स की शाखा खुलने से मरीजों को उपचार के लिए ऋषिकेश नहीं आना पड़ेगा।