Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : महामारी के दौरान असहायों और श्रमिकों की मदद के लिए एक बार फिर आगे आई ग्रावीस संस्था

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना काल के बीच कोटद्वार की ग्रावीस संस्था एक बार फिर गरीबों, असहायों और श्रमिकों की मदद के लिए आगे आई है। आपको बता दें संस्था ने आज यानी 5 जून को क्षेत्र के 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण की। वहीं, समाजसेवी सक्षम के अध्यक्ष योगेंमबर रावत द्वारा राशन किटो के ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं, ग्रावीस संस्था के सदस्य गौरव जोशी ने बताया कि यह राशन किट विकलांग समिति के सदस्य 20 परिवारों को भाबर के क्षेत्र झंडीचौड़, हलदुखाता, खूनीबड़ के जरूरतमंद 30 परिवारों को दी गई। सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क है जरूरी जन जागरूकता अभियान के तहत सभी परिवारों को ग्राविस (ग्रामीण विकास विज्ञान सीमिती )संस्था द्वारा जागरूक किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे ही 300 परिवारों तक यह सेवा कार्य जारी रहेगा और साथ ही उन्होंने आर एस एस के आयाम सक्षम द्वारा 100 विकलांगों को एवं मास्क वितरित किए गए। 

वितरण करने वालों में  कर्नल वलभ ध्यानी, गौरव जोशी, कपिल रतूड़ी, गोविंद डंडरियाल, पूजा कुकरेती, रजनीश बेबनी, आंसू नेगी, मोहित कंडवाल, नितिन कुमार, विनय बर्थवाल आदि मौजूद रहे।



Comments