Uttarnari header

कोटद्वार : पति ने दिया तीन तलाक, दहेज मांगने का भी आरोप, महिला ने दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर नारी डेस्क

तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, प्रदेश के पौड़ी जिले के कोटद्वार नगर में तीन तलाक का मामले सामने आया है, जहां पीड़िता ने पति सहित ससुराल वालों के जुल्मों से परेशान होकर कोतवाली कोटद्वार में सभी के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

आपको बता दें कि दी गयी तहरीर के अनुसार प्रार्थिनी की मुलाकात वर्ष 2015 में नहटौर जनपद बिजनौर यूपी निवासी शाहरुख से अपने-अपने घर में रिश्तेदारों के साथ आने पर हुई थी। जिसके बाद उसी वर्ष नवम्बर माह में शाहरुख प्रार्थिनी को बहला फुसलाकर ले गया और उससे निकाह कर लिया। जिससे प्रार्थिनी के माता-पिता व रिश्तेदारों ने उससे नाराज होकर बातचीत बन्द कर दी। वहीं, निकाह के बाद शाहरुख ने प्रार्थिनी के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने शुरू कर दिए और जिससे प्रार्थिनी को कई तरह की शारीरिक परेशानियां होने लगी। प्रार्थिनी ने जब अपने ससुराल में नंद व सास को ये बात बताई तो पूरे ससुराल वाले उसे गालियां, मार पिटाई और दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। नंद का पति भी प्रार्थिनी को गन्दी नजरों से देखने लगा और उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने लगा।

इसके बाद 6 महीने पूर्व से शाहरुख प्रार्थिनी को लेकर कोटद्वार के झूलाबस्ती गाड़ीघाट क्षेत्र में किराए पर रहने लगा। इसी महीने की 9 जून की रात को शाहरुख के कुछ परिजन फिर से प्रार्थिनी के साथ मारपीट करने पहुंचे। इस दौरान शोर शराबा होने के कारण आस-पास के रहने वाले कुछ लोगों के इकट्ठा होने पर शाहरुख की माँ के कहने पर शाहरुख ने प्रार्थिनी को तीन तलाक दे दिया। ये सुनकर प्रार्थिनी की तबियत खराब हो गयी जिसके बाद उसे बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती करवाया गया। इस घटना के बाद 11 जून को शाहरुख के परिवार वाले प्रार्थिनी को जबरदस्ती तहसील ले गए व स्टाम्प पेपर पर जबरदस्ती तलाकनामें पर तलाक करवा दिया गया और साथ ही शाहरुख के परिवार वालों ने चलते समय प्रार्थिनी को धमकी दी कि हमारे खिलाफ कोई कार्यवाही की तो जान से मार दी जाओगी। इस तहरीर के आधार पर प्रार्थिनी ने शाहरुख व उसके परिवार वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि प्रार्थिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Comments