Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : खोह नदी में खनन के गड्ढ़ें ने ली नाबालिक की जान, 4 बहनों का था एकलौते भाई

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार के खोह नदी में पिछले साल हुए खनन के कारण बनें गड्ढे में डूबने से बच्चों की लगातार मौतें हो रही है। वहीं सोमवार को खोह नदी में बनें गड्ढ़े ने 4 बहनों के एकलौते भाई को मौत के मुंह में सुला दिया है। बता दें कि पिछले साल भी खोह नदी में खनन के कारण बनें गड्ढ़े में 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। इसके बवाजूद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं, सूचना मिले ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंच गई है और  अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

बता दें कि कोटद्वार के ग्रांस्टनगंज निवासी नदीम ने बताया कि वह लकड़ीपड़ाव में एलईडी बल्ब बनाने का काम करते है। कोरोना के दौरान लगे कफ्र्यू के कारण दुकान बंद होने की वजह से वह घर पर ही एलईडी बल्ब बना रहे है। उन्होंने बताया कि उनके पास लकड़ीपड़ाव निवासी नसीम अब्बासी का 14 साल का बेटा मुंतसिफ एलईडी बल्ब बनाने का काम सीखता था। वह और दिनों की तरह ही सोमवार को भी वह उसके घर आया, लेकिन थोड़ी देर काम करने के बाद कहीं जाने की बात कहकर वह चला गया।मुंतसिफ के करीब डेढ़ घंटे तक  वापस नहीं आने पर वह उसकी खोजबीन करते हुए अग्निशमन कार्यालय के पास स्थित पुल के समीप पहुंचा और उसने देखा कि पुल के नीचे खोह नदी में मुंतसिफ बेहोशी की हालत में पानी में तैर रहा था। वह उसे लेकर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। 

वहीं, पाार्षद नईम ने बताते हैं कि खोह नदी में खनन के कारण गहरे-गहरे गड्ढे बने हुए है और पिछले दिनों बारिश होने से इन गड्ढ़ों में पानी भरा गया है, जिस कारण अंदाज़ा नहीं लग पा रहा है कि कहाँ गड्ढा है और कहाँ पर नहीं। उन्होंने बताया कि मुंतसिफ या तो खोह नदी में नहाने या पैर फिसलने के कारण वह गडढे में डूब गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। वहीं, उन्होंने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है।

Comments