Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : न कोरोना का डर और न कर्फ्यू की परवाह, चारों ने हज़ारों की नगदी और जेवरात में किया हाथ साफ़

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लागू किया हैं। लेकिन अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं, उनको न कोरोना महामारी की दूसरी लहर का डर न तो कर्फ्यू में पुलिस की सख्ती की परवाह। कोरोना कर्फ्यू के दौरान लगातार बढ़ रही चोरी के मामलों ने पब्लिक की चिंता बढ़ा दी है। यह हाल तब है जब पुलिस ज्यादा सक्रिय होने और शहर के मुख्य मार्ग से लेकर गली-मोहल्ले तक चेकिंग करने का दावा कर रही है। इसके बावजूद शातिर चोर अक्सर किसी न किसी के मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत जेवरात गायब कर दे रहे हैं। वहीं ताजा मामला कोटद्वार क्षेत्र के नजीबाबाद रोड से सामने आया है। जहां चारों ने घर में रखे करीब 80 हजार की नगदी और जेवरात में हाथ साफ कर लिया। वहीं पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराकर पुलिस से चोरों को पकड़कर चोरी की गई नगदी और जेवरात को वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी मुताबिक, नजीबाबाद रोड स्थित घोसी कॉलोनी निकट पीके मोर्टस कौड़िया निवासी सतेंद्र सिंह नेगी पुत्र मेहरवान सिंह नेगी ने कोतवाली कोटद्वार में लुटपाट की तहरीर दर्ज़ करवाई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि विगत 8 जून की रात को उनके भाई नरेंद्र सिंह नेगी के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। भाई के घर में किसी भी सदस्य के न होने से चोरी की घटना का पता 9 जून की शाम को चल सका। उन्होंने बताया कि चोर घर में रखे लगभग 80 हजार रूपये और जेवरात ले गए है। वहीं उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।

कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि सतेंद्र सिंह नेगी ने अपने भाई नरेंद्र सिंह नेगी के घर में चोरी होने के संबंध में तहरीर दर्ज करवाई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मकान स्वामी के गांव जाने से यह मकान काफी समय से बंद पड़ा हुआ है। मकान स्वामी को चोरी होने की सूचना दे दी गई है। मकान स्वामी के आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि चोर कितना सामान ले गये है।

Comments