Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 28 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना नियंत्रण को लेकर शराब की दुकानें बंद होने के कारण अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। साथ ही शराब बंदी होने के चलते नशेड़ी स्मेक और चरस की ओर रुख कर रहे हैं। जिससे इनकी भी तस्करी की संभावना बढ़ गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल पी० रेणुका के आदेशानुसार जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालो, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौरा चैकिंग एक व्यक्ति अभियुक्त मंगल सिंह उर्फ पाली पुत्र जसवंत सिंह को 28 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ शिवराजपुर कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौरा चैकिंग एक व्यक्ति सुनील कुमार को झंडी चौड के पास से 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालो के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

Comments