Uttarnari header

कोटद्वार : लोगों ने सेल्फी लेने के लिए हाथियों की मस्ती में डाला खलल, तो पीछे पड़ गया हाथियों का झुंड, भागकर बचाई जान

उत्तर नारी डेस्क 


विश्व की उभरती हुई गंभीर समस्याओं में प्रमुख है मोबाइल कैमरे के जरिए सेल्फी लेना। हमें हर दिन सेल्फी लेने के दौरान हुए हादसों की खबरें आए दिन सुनने व पढ़ने को मिल रही हैं। नई पीढ़ी इस जाल में बुरी तरह कैद हो गयी है। आज हर कोई रोमांचक, हैरानी में डालने वाली एवं विस्मयकारी सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। कोई जल में छलांग लगाते हुए तो कोई सांप के साथ, कोई शेर, बाघ, चीता के साथ तो कोई हवा में झुलते हुए, कोई आग से खेलते हुए तो कोई मोटरसाईकिल पर करतब दिखाते हुए सेल्फी लेने के लिये अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि लोग ऐसी घटनाओं से कोई सबक नहीं लेते। अब उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में ही देख लें। यहां कुछ लोग नदी में पानी पीने आए हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी ले रहे थे, मौज-मस्ती कर रहे थे, इसी बीच हाथियों का मूड बिगड़ गया और उन्होंने लोगों को दौड़ा दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने भागकर जान बचाई। 

बता दें कि घटना सिद्धबली मंदिर के पास खोह नदी क्षेत्र की है। गर्मी और उमस से निजात पाने के लिए शुक्रवार शाम यहां हाथियों का एक झुंड लैंसडाउन वन प्रभाग के जंगलों से निकलकर खोह नदी में पानी पीने आया था। पानी पीने के बाद हाथियों का झुंड अठखेलियां कर रहा था, तभी कुछ खुराफाती लड़कों की नजर हाथियों के झुंड पर पड़ गई। ये लोग हाथियों के करीब पहुंच कर सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे। लोगों को करीब आते देख हथनी ने अपने बच्चों को असुरक्षित महसूस कर बच्चों के साथ सेल्फी ले रहे लोगों को दौड़ा दिया। गनीमत यह रही कि कुछ दूर दौड़ने के बाद हथनी रुक गए और लोगों की जान बच गई। 

Comments