Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, बिजनौर के ईनामी हिस्ट्रीशीटर सहित 3 चोरों को किया गिरफ़्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी जिले की कोटद्वार कोतवाली पुलिस के हाथ आज एक बार फिर से बड़ी सफलता लगी है। कोतवाली पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने आज कार चोरी की योजना बनाते हुए अंर्तराज्जीय चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गूलर पुल (कोटद्वार) के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए 03 चोरों (1) राकेश (2) सोमपाल (3) धीरज चौहान से 02 तमंचे 07 जिन्दा कारतूस, एक नाजायज चाकू व मोटर साईकिल प्लेटिना बिना नम्बर प्लेट बरामद की है। 

जिस आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर अभियुक्तगणो के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये। वहीं, पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह कोटद्वार क्षेत्र से एक चार पहिया वाहन चोरी करने आये थे और चोरी के वाहन से जनपद बिजनौर क्षेत्र से किसी बडी घटना को अंजाम देने की योजना थी। अभियुक्त राकेश के विरूद्ध थाना बढापुर जनपद बिजनौर (उ0प्र0) का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध बढापुर थाने में कई संगीन घटनाओं के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त राकेश के विरूद्ध थाना मण्डावली एवं कोतवाली नजीबाबाद में पंजीकृत लूट के अभियोगों में भी वांछित चल रहा है जिस कारण से अभियुक्त राकेश पर जनपद बिजनौर (उ0प्र0) पुलिस द्वारा रूपये 15,000/- का इनाम घोषित है। तीनों अभियुक्तों द्वारा जनपद बिजनौर (उ0प्र0) व उत्तराखण्ड में भी कई संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुके है। तीनों अभियुक्त जनपद बिजनौर (उ0प्र0) से वांछित चल रहे हैं। अभियुक्त गणो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो के विरूद्ध चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

Comments