उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की कम होती रफ्तार से बेहद सुकून दे रही है। अब न सिर्फ नए मामले, बल्कि संक्रमण दर में भी तेजी से गिरावट आ रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 589 नए मामले मिले हैं, जबकि इससे पहले 5 अप्रैल को इससे कम 547 मरीज मिले थे। वहीं प्रदेश में संक्रमण दर 2.09 फीसद रही है। अच्छी बात ये है कि संक्रमितों की तुलना में करीब साढ़े पांच गुना यानी 3354 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। जिसके बाद अब रिकवरी दर भी 90 फीसद के करीब (89.48 फीसद) पहुंच गई है।
बता दें कि प्रदेश में गुरुवार को 31 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसने मृतकों की संख्या 6573 हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 332067 मामले आए हैं। जिनमें 297122 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। फिलहाल प्रदेश में 22530 सक्रिय मामले हैं।
कितने मामले कहां से :
देहरादून जिले में 136, हरिद्वार में 104, नैनीताल में 75, पिथौरागढ़ में 22, टिहरी में 21, चमोली में 50, अल्मोड़ा में 46, पौड़ी में 12, रुद्रप्रयाग में 13, ऊधमसिंह नगर में 70, उत्तरकाशी में 21, बागेश्वर में 17, चंपावत जिले में 2 संक्रमित मिले हैं।