उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड वीरों की भूमि रही है। आज देश की सेना को सबसे ज्यादा अफसर और फौजी देने के मामले में उत्तराखण्ड अव्वल राज्यों में से एक है। वहीं, उत्तराखण्ड में हर पांचवे परिवार से एक सदस्य देश की सेना में शामिल है। गर्व की बात यह है कि आज की युवा पीढ़ी भी इस परंपरा का निर्वहन कर रही है। जिनमें पौड़ी जिले के पाबौ विकासखंड के चौपड़यू गांव का बेटा भी शामिल हो चुका हैं। आपको बता दें शंकर कठैत का चयन भारतीय वायु सेना में पायलट के पद पर हुआ है। मूल रूप से पाबौ ब्लॉक के चोपडियू गांव निवासी ज्ञान पाल सिंह कठैत के बेटे शंकर कठैत का एयर फोर्स की एएफसीएटी परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय वायु सेना में पायलट के लिए चयन हुआ है। शंकर की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर पैठाणी से हुई। 12वीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय जयहरीखाल से ग्रहण की। इसके बाद शंकर ने गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर श्रीनगर से बीटेक किया। शंकर का चयन पिछले वर्ष दिसंबर माह में वायु सेना के लिए हुआ। शंकर के पिता ज्ञानपाल सिंह गांव में बागवानी का कार्य करते हैं। माता धनेश्वरी कठैत बागवानी के कार्य में हाथ बंटाती हैं।