Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : खेत में काम कर रही महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। आए दिन गुलदार के हमले लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है। पहाड़ों में गुलदार अभी तक कई मासूमों समेत पुरुष और महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है। वहीं, अब ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल से सामने आया है। जहां खेत में काम कर रही 55 साल की एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया।

बताया जा रहा है कि गुलदार सुबह 10:00 बजे पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत ग्राम डबरा में घर से कुछ ही दूर खेत में काम कर रही महिला गोदाम्बरी देवी के खेत में घुसा और उसे अपना निशाना बनाया। इस बीच आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर गुलदार को भगाने की कोशिश भी की परन्तु तब तक गुलदार ने महिला को निवाला बना डाला था। वहीं इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहोल हैं साथ हीं इस घटना को लेकर काफी रोष भी। जिसे लेकर अब ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उससे निजात दिलाने  और वह वन विभाग से पिंजरा लगवाने की मांग की है।

Comments