उत्तर नारी डेस्क
कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लागू किया हैं। मगर चोरो पर इस कर्फ्यू का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। चोर इस कोरोना कर्फ्यू में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वहीं, कोरोना कर्फ्यू के दौरान जहां पुलिस हर हरकत पर नजर रख है, तो वहीं मोबाइल शॉप का ताला तोड़ने वाले पुलिस की नजर से बच गये। वहीं, लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद भी चोर कैसे दुकान तक पहुंच गये। अब कोटद्वार के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत झंडाचौक के पास सुमन मार्ग में एक मोबाइल शॉप से लाखों रूपये के मोबादल फोन चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि सुमन मार्ग स्थित एक अग्रवाल टेलीकॉम की स्वामी मीना अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों से उनके बेटे का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिस वजह से उसे एम्स ऋषिकेश में एडमिट किया गया था, जिस कारण वह सपरिवार ऋषिकेश में थे। वहीं, बीते शुक्रवार को वह कोटद्वार वापस लौटे और एम्स हॉस्पिटल के निर्देशानुसार अपने घर में ही रहे। इस वजह से वह अपनी मोबाइल शॉप भी नहीं खोल पाए। वहीं, सोमवार देर सांय को दुकान के पड़ोसी ने उन्हें सूचित किया कि उनके दुकान के दोनों ताले खुले हुए है, जिस पर वह तुरंत दुकान पर पहुंचे। तो वहां देखा तो दुकान से सारा सामान जिसमें से विभिन्न कंपनियों के लगभग 10 लाख रुपए के मोबाइल फोन गायब हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते सोमवार को सांय को करीब 7 बजे सूचना मिली कि सुमन मार्ग पर एक मोबाइल शॉप में चोरी हुई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासा के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।