उत्तर नारी डेस्क
इन दिनों सोशल मीडिया पर देवभूमि उत्तराखण्ड की एक नन्ही बच्ची का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बच्ची रिपोर्टिंग कर अपने गांव समेत कई समस्याओं से अवगत कराती है और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से इसका जवाब मांगती नज़र आती हैं। आपको बता दें कि बच्ची ने इस वीडियो के माध्यम से उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों से हो रहे पलायन को लेकर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से इसको लेकर जवाब मांगा है कि आखिर में पलायन हो क्यों रहा है। वहीं, बच्ची ने अपील की है कि उसके इस वीडियो को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाए और उसके सवाल का जवाब उसे मिल सके।
बताते चलें कि पहाड़ी जिलों में रोजगार की तलाश में लगातार पलायन हो रहा है। जिस कारण अब गॉंव घर बस खंडहर होते जा रहे है। वहां सिर्फ बड़े बुज़ुर्ग ही रह रहे है जो कि अपनी मिट्टी और पहाड़ को छोड़ना नहीं चाहते है। परन्तु उनके कमजोर शरीर, झुकी कमर, झुर्रीदार चेहरे से उनके अकेलेपन के दर्द में हो रहे पलायन का दुःख साफ झलकता है।