Uttarnari header

उत्तराखण्ड की वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश के निधन पर राहुल गांधी ने जताया दुख, कही ये बात

 उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की दिग्गज नेता इंदिरा हृदयेश का रविवार को निधन हो गया। हल्द्वानी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहीं इंदिरा हृदयेश की तबीयत रविवार सुबह नई दिल्ली के उत्तराखण्ड सदन में अचानक खराब हो गई और कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया। इससे कांग्रेस में शोक की लहर है। त्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उत्तराखण्ड कांग्रेस ने आयरन लेडी को खो दिया है जिसकी क्षति कभी पूरी नहीं की जा सकती है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा के निधन पर दुख जताया है। वहीं, राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी की एक मज़बूत कड़ी, डॉ इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। वे अंत तक जन सेवा एवं कांग्रेस परिवार के लिए कार्यरत रहीं। उनके सामाजिक व राजनीतिक योगदान प्रेरणास्रोत हैं। उनके प्रियजनों को शोक संवेदनाएँ।

Comments