उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पांच दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अंधड़ और बारिश से कई जगह जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। मैदान में तेज हवा के साथ बौछार की संभावना है।
बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। दोपहर तक पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। शाम होते-होते देहरादून समेत आसपास के इलाकों में काले बादलों ने डेरा डाल लिया। शाम करीब साढ़े छह बजे तेज हवा के साथ बौछार गिरीं। करीब आधा घंटा हुई बारिश के बाद आसमान साफ हो गया।
पहाड़ों में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखण्ड में अगले कुछ दिन प्री मानसून शावर जारी रह सकता है। खासकर पहाड़ों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में तेज हवा चलने के साथ बौछार पड़ सकती है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।