Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, संक्रमण के मामलों में आई गिरावट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बीते दिनों से कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही हैं। प्रदेश में अब आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले और कोरोना से मरने वालों कि संख्या में कमी आ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 981 मामले सामने आए और 36 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, कल 2062 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। 

आपको बता दें कि प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 330475 हो गई है। जिनमें से 290990 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश में संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक होने से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। वर्तमान में 27216 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

वहीं, प्रदेश में 6497 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 88.05 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जबकि संक्रमण दर 6.85 प्रतिशत है।

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में 279 कोरोना मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, चमोली में 93, ऊधमसिंह नगर में 58, बागेश्वर में 42, पौड़ी में 32, उत्तरकाशी में 28, टिहरी में 25, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 18, चंपावत जिले में 13 संक्रमित मिले हैं। 


Comments