Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी से दुःखद ख़बर : गदेरे में नहाने गए भाई-बहन की डूबने से मौत

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी गढ़वाल के कोट ब्लॉक में गैंतीछेड़ा के पास से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां गैंतीछेड़ा के झरने में नहाने गए भाई-बहन की पैर फिसलने से गदेरे में डूब जाने के कारण मौत हो गई। हालांकि बच्चों को उपचार के लिए ग्रामीणों की मदद से जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया था। लेकिन चिकित्सकों की ओर से लंबा प्रयास करने के बाद भी दोनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका। चिकित्सकों की ओर से दोनों को मृत घोषित कर दिया है। चिकित्सक राहुल की ओर से बताया गया है कि दोनों बच्चों के फेफड़ों में पानी भर गया था। बहुत प्रयास करने के बाद भी दोनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका। इस घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

बताते चलें सिरोली गांव के रहने वाले दिव्या और अमन कुछ दिनों पहले ही अपने नाना के यहां रखूंण आए थे। वहीं गुरुवार को दोनों बच्चे अपनी बड़ी बहन के साथ कोट पास गैंतीछेड़ा में झरने में नहाने गए थे। तभी अचानक अमन का पैर फिसल गया और वो गदेरे में जा डूबा। जिसे बचाने की कोशिश में बहन दिव्या की भी डूबने से मौत हो गई।  

Comments