उत्तर नारी डेस्क
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों का इंतजार अब खत्म होगा। आपको बता दें जो लोग लॉकडाउन के चलते पिछले कई महीनों से ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा पा रहे थे। उनके लिए यह अच्छी खबर है कि परिवहन विभाग अगले सप्ताह यानी 8 जून से आरटीओ दफ्तर में कामकाज शुरू कर देगा। साथ ही लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट भी फिर से शुरू कर देगा। जिसके लिए कार्योजना बना ली गयी है। पिछले साल भी कोरोना लॉकडाउन के चलते ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम पांच माह तक ठप पड़ा था और इस साल भी अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के बाद 22 अप्रैल से लाइसेंस बनाने का काम बंद हो गया था। जिसकी वजह से करीब 10 हजार लाइसेंस के आवेदन समेत बाकी कार्यों के तकरीबन 25 हजार आवेदन लंबित बताए जा रहे है। लंबित कार्य को निबटाने के लिए सीमित संख्या के साथ अगले हफ्ते यानी आठ जून से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, टैक्स व वाहन ट्रांसफर आदि के काम शुरू किए जा सकते हैं।
आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि कोरोना संक्रमण कम होने की सूरत में कार्य फिर शुरू किए जाएंगे। इसके लिए पांच जून शनिवार को बैठक बुलाई है और उसमें कार्यों की दैनिक संख्या निर्धारित करने पर निर्णय लिया जाएगा।
बताते चलें कर्फ्यू की वजह से कोरोना संक्रमण दर में गिरावट हुई है और स्थिति फिर सामान्य होती नजर आ रही है। ऐसे में आरटीओ में कामकाज फिर शुरू करने की प्रक्रिया चलने लगी है। माना जा रहा कि आठ जून से लर्निंग व परमानेंट लाइसेंस के टेस्ट समेत, फिटनेस, परमिट व रजिस्ट्रेशन टैक्स आदि से जुड़े कार्य सीमित संख्या में खोल दिए जाएंगे।