Uttarnari header

कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर हादसे होने का मंडरा रहा खतरा, पढ़ें पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर हादसे के होने का खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें कि कोटद्वार-दुगड्डा के बीच आमसौड़ के पास डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बना पुश्ता एक वर्ष में ही धराशायी हो गया है। जिससे वाहनों के आवाजाही में भी परेशानी हो रही है। मामूली सी बारिश होने पर ही कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुश्ते दरक रहे हैं, वहीं हल्की बारिश में पहाड़ी से पत्थर सड़क पर गिर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। तो वहीं पुश्ता टूटने से बरसात के मौसम में वाहन चालकों के सामने भी खतरा मंडराने लगा है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग पुस्ते के ऊपर काली पॉलीथिन डालकर लीपापोती करने के जुटा हुआ है। 

बताते चलें कि, वर्ष 2019 में भारी बारिश के कारण कोटद्वार-दुगड्डा के बीच बना सड़क का पुश्ता उफनती खोह नदी की भेंट चढ़ गया था। जिस कारण मार्ग बाधित हो गया था। जिसके बाद संबंधित अधिकारियों ने वर्ष 2020 में इस जगह पर लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से पुश्ते का निर्माण कराया था। ताकि सड़क चौड़ी हो सके। लेकिन यह पुश्ता हल्की बारिश में ही एक वर्ष में धराशायी हो गया है। 

तो वहीं एनएच विभाग के अवर अभियंता अरविंद जोशी का कहना है कि बीते साल जिस पुश्ते का निर्माण लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से हुआ था वह सुरक्षित है। जो पुस्ता बारिश के कारण टूटा है वह पुराना पुश्ता है। जिसका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। 

Comments