Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में व्यापारियों ने बाजार बंद का किया विरोध, सरकार से की बाजार खोलने की मांग

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार में कोरोना महामारी के दौरान लगे कोरोना कर्फ्यू से व्यापारियों को हुए नुकसान व प्रदेश सरकार द्वारा किराया, टैक्स व बैंक ऋण में कोई छूट न दिए जाने के कारण आज नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने मालिनी मार्केट में प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से बाजार खोलने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने बताया कि लगातार एक महीने से बाजार बंद होने के कारण उनकी जमा पूंजी समाप्त हो चुकी है, अब उनके सामने किराया, टैक्स और बैंक ऋण चुकाने की भी समस्या खड़ी हो चुकी है। 

बता दें कि आज नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के महामंत्री लाजपत राय भाटिया के नेतृत्व में मालिनी मार्केट, स्टेशन रोड और न्यू मार्केट के व्यापारियों ने मालिनी मार्केट में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, महामंत्री लाजपत राय भाटिया ने बताया कि पिछले लॉकडाउन के बाद अब कोरोना कफ्र्यू में लगातार 1 महीने से प्रदेश सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद से कोटद्वार बाजार बंद पड़ा है, जिससे व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

Comments