उत्तर नारी डेस्क
देहरादून के रायपुर थाना इलाके से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां महाराणा प्रताप चौक पर एक भीषण हादसा हुआ है। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। तो वहीं पति घायल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ स्कूटी से जा रही थी। इस दौरान स्कूटी पीछे से आ रहे डंपर से टकरा गई। इससे स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया। जिससे महिला स्कूटी से सड़क पर गिर गई और तभी पीछे से आ रहे डंपर ने महिला को कुचल दिया। इस हादसे में आशा देवी की मौत हो गई। तो वहीं महिला का पति सुरक्षित बताया जा रहा है।
बताते चलें उत्तराखण्ड में सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफ़ा हो रहा है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। आप सभी से अपील है कि सड़क पर हमेशा संभल कर ही चलें। क्यूंकि सड़क पर एक छोटी सी गलती आपकी जिंदगी पर बहुत भारी पड़ सकती है।