Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि की दो बेटियां इंग्लैंड में होने वाले मुकाबलों में दिखाएंगी दम, महिला टीम में हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की दो होनहार बेटियां इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में अपना दम दिखाएंगी। उत्तराखण्ड की एकता बिष्ट और स्नेह राणा को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। इस लिए उत्तराखण्ड के लिए ये डबल सेलिब्रेशन का मौका हैं। दोनों होनहार खिलाडियों ने भारतीय टीम में जगह पक्की कर देवभूमि उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया हैं। बता दें कि एकता बिष्ट भारतीय टीम की नियमित सदस्य हैं। जबकि स्नेह राणा को पिछले पांच साल के लंबे अंतराल के बाद टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने फरवरी 2016 में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। 

आपको बता दें कि इस दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम 7 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रही है। एकता बिष्ट अपना दूसरा टेस्ट खेलेंगी तो वहीं स्नेह राणा टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगी। वहीं, बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट का जन्म 8 फरवरी 1986 को अल्मोड़ा के खजांची मोहल्ले में हुआ था। एकता ने 2 जुलाई 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की। एकता ने इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे। जबकि 61 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में 96 विकेट और 42 टी-20 में 53 विकेट उनके नाम हैं। वहीं बात करें स्नेह राणा की तो उनका जन्म 18 फरवरी 1994 को देहरादून में हुआ था। स्नेह ने 19 जनवरी 2014 को श्रीलंका के खिलाफ अपने वन डे और 26 जनवरी 2014 को टी-20 करियर की शुरुआत थी। वहीं, 7 फरवरी 2016 को उन्होंने अपना आखिरी वनडे और 24 फरवरी 2016 को टी-20 मुकाबला खेला था। अब वो 5 साल बाद एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाली हैं। एकता बिष्ट और स्नेह राणा इसी महीने इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होंगी। राइट ऑर्म ऑफ ब्रेक बॉलिंग के साथ स्नेह दाएं हाथ की उपयोगी बल्लेबाज भी हैं।

Comments