उत्तर नारी डेस्क
केन्द्रीय अध्यक्ष उक्रांद दिवाकर भट्ट ने आज मुख्यमंत्री तीरथ रावत से मिलकर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने एवं अनादि काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार चारों धाम पर तीर्थ पुरोहितों के हक हकूक को छीनने की कोशिश का पुरजोर विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही तीर्थ पुरोहितों के साथ खड़े होकर उनको न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही कहा कि यदि सरकार समय पर निर्णय नही लेती है तो उक्रांद तीर्थ पुरोहितों के साथ खड़े होकर उनको न्याय दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है।
बताते चलें बोर्ड पर सरकार के रुख से खफा चारों धामों के तीर्थ पुरोहित व हकहकूकधारियों ने आंदोलन का एलान कर दिया है। 15 जून को चारों धामों में तीर्थ पुरोहित सांकेतिक उपवास रखेंगे। 20 जून को सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन व यज्ञ किया जाएगा। जबकि 21 जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।