Uttarnari header

uttarnari

यूओयू ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा की तारीख हुई घोषित, जानिए पूरी जानकारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय से विद्यार्थीयों के लिए बड़ी ख़बर सामने आई हैं। आपको बता दें उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) की परीक्षा के लिए तारीखें घोषित कर दी गई हैं। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब सेमेस्टर या आसइनमेंट परीक्षा देने के लिए किसी परीक्षा केंद्र पर नहीं जाएंगे बल्कि घर बैठे ही ऑनलाइन परीक्षा दें सकेंगे। वहीं, विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा 14 जून से 18 जुलाई तक होगी। जिसके लिए विषयवार पांच स्लॉट तय किए गए हैं। कि पहला स्लॉट 14 से 20 जून, दूसरा स्लॉट 21 से 27 जून, तीसरा स्लॉट 28 जून से 4 जुलाई, चौथा स्लॉट 5 से 11 जुलाई और पांचवां स्लॉट 12 से 18 जुलाई तक रहेगा। बताया कि विषयवार स्लॉट निर्धारित किए गए हैं।

इस तरह होंगे ऑनलाइन असाइनमेंट एग्जाम

मोबाइल फोन पर विश्वविद्यालय की साइट में जाकर ऑनलाइन असाइनमेंट एग्जाम का लिंक मिलेगा। वहां क्लिक करने पर अपनी नामांकन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी करते ही छात्र को प्रश्नपत्र दिख जाएंगे। जिस पेपर को छात्र देना चाहता है उसे क्लिक करना होगा। उसे 20 प्रश्नों का एक सेट दिख जाएगा। प्रश्नपत्र 20 अंक का होगा। इसे हल करने का समय एक घंटा होगा। वहीं, एक घंटे पूरे होते ही यह आटोमैटिक बंद हो जाएगा और साथ ही छात्र को यह भी पता चल जाएगा कि उसे असाइनमेंट परीक्षा में 20 में कितने नंबर मिलेंगे। अगर छात्र नंबरों से संतुष्ट नहीं होता है तो वह एक हफ़्ते के भीतर दोबारा से ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा दे सकेगा। जिस ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा में छात्र के अधिक नंबर आएंगे, परीक्षाफल में उन्हीं को जोड़ा जाएगा। ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षाएं 5 हफ़्ते तक चलेंगी।

Comments