Uttarnari header

उत्तराखण्ड : 2 IAS और 7 PCS अफसरों का तबादला, जानें किनको कहां मिली पोस्टिंग

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बुधवार को प्रशासनिक स्तर अधिकारियों के विभागों पर फेरबदल करते हुए 2 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसके आदेश भी बुधवार शाम को उत्तराखण्ड शासन की तरफ से जारी कर दिया गया है। 

बता दें आईएएस अधिकारी विजय कुमार यादव को सचिव प्रभारी वन एवं पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन बनाया गया। 

आईएएस अधिकारी आशीष चौहान को अपर सचिव धर्मस्व का पदभार मिला। 

पीसीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार को निदेशक समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। 

पीसीएस अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग पंतनगर विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर व मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर यूनिवर्सिटी बनाया गया है। 

पीसीएस अधिकारी रामदत्त पालीवाल को अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से हटाकर परीक्षा नियंत्रक उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार का चार्ज दिया गया है। 

पीसीएस अधिकारी मोहम्मद नासिर को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी भेजा गया है। तो वहीं पीसीएस अधिकारी अशोक कुमार जोशी को अपर जिलाधिकारी नैनीताल का दायित्व दिया गया है। 

पीसीएस अधिकारी पिंचारम चौहान को अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाए गया है। साथ ही पीसीएस अधिकारी अब्ज प्रसाद वाजपेई को महाप्रबंधक कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल का पदभार दिया गया है। 


Comments