उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार कम हो रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 546 मामले सामने आए जबकि 13 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं मंगलवार को 2717 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं प्रदेश भर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 334965 हो गया है। हालांकि, इनमें से 310291 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, वर्तमान में 11885 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक 6797 की मौत हो चुकी है।
कितने मामले कहां से:
अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 23, चंपावत में 13, देहरादून में 136, हरिद्वार में 69, नैनीताल में 56, पौड़ी में 07, पिथौरागढ़ में 88, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 33, ऊधमसिंह नगर में 41 और उत्तरकाशी में 08 मरीज मिले। वहीं, मंगलवार को देहरादून में 10, नैनीताल में 1 और पौड़ी में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।