Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना महामारी में आयोग ने कई भर्ती परीक्षाएं स्थगित की है। तो कई परीक्षाएं अभी होनी बाकी हैं। तो वहीं, अभ्यार्थी परीक्षाओं की नई तारीखों को लेकर भी इन्तजार कर रहे है। ऐसे में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी ऑनलाइन भर्ती परीक्षाओं की परीक्षा तैयारियों में जुट गया है। लेकिन, आयोग ने अब परीक्षा का समय और सवालों की संख्या घटाने की कवायद तेज कर दी है। जिस पर जल्द फैसला हो सकता है।

आपको बता दें, कोरोना की पहली लहर के दौरान आयोग ने कई भर्ती परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन करवाया था। साथ ही आयोग ने टैबलेट के माध्यम से भी सफलतापूर्वक ऑनलाइन भर्ती परीक्षाएं कराई थीं। जो कि सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। अब कोरोना की दूसरी लहर में इसी ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न को आगे बढ़ाते हुए आयोग परीक्षाओं का समय और सवाल घटाने पर काम कर रहा है।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इसके तहत परीक्षा का समय दो घंटे से घटाकर डेढ़ घंटे करने और सवालों की संख्या 100 से घटाकर 80 करने पर विचार किया जा रहा है। इस दिशा में जल्द ही फैसला होने जा रहा है। ऐसा करने पर एक दिन में परीक्षाओं की तीन पालियां आसानी से हो पाएंगी और भर्तियों की गाड़ी दोबारा दौड़नी शुरू हो जाएगी।

Comments