उत्तर नारी डेस्क
अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लेने वाले बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा इन दिनों उत्तराखण्ड की वादियों में फुर्सत के पल बिता रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर उत्तराखण्ड की वादियों से पल-पल का अपडेट भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने उत्तराखण्ड पुलिस के मिशन हौसला की तारीफ में भी एक वीडियो पोस्ट किया था। वहीं, अब रानीखेत से उनके दो और वीडियो सामने आए हैं। यहां संजय मिश्रा अपने ससुराल पक्ष की शादी समारोह में पहुंचे हैं, जहां संजय कुमाऊंनी परिधान में सजी महिलाओं के साथ उत्तराखण्डी लोकगीतों पर ठुमके लगाते नजर आए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में संजय मिश्रा का ससुराल है। बीते दिनों ससुराल पक्ष के लोगों के यहां शादी थी जहाँ उन्होंने शिरकत की और खूब इंज्वॉय भी किया। वहीं, उन्होंने शादी समारोह में बज रहे कुमाउनी संस्कृति और भाषा के गीतों पर ठुमका भी लगाए। ये वीडियो 30 मई का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर उनके डांस वाले वायरल वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। अभिनेता संजय मिश्रा उत्तराखण्ड से अत्यधिक प्रेम करते हैं और ये किसी से छिपा नहीं है। वो समय-समय पर पहाड़ से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखते रहे हैं, यहां से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते रहते हैं। इनके जरिए संजय मिश्रा लोगों को बताते हैं कि उत्तराखण्ड कितना सुंदर है।