उत्तर नारी डेस्क
भाजपा राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी के द्वारा बुधवार को डाले गए एक ट्वीट से कांग्रेस में हलचल मच गई है। आपको बता दें कि अनिल बलूनी ने एक ट्टीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज एक बड़ा चेहरा बीजेपी में शामिल होने जा रहा है। उनको भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी में शामिल कराएंगे। उनके इस ट्वीट के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस ट्विट से उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के कांग्रेस नेताओं में भी खलबली मची है।
मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि कोई कांग्रेस के बड़ा नाम भी हो सकता है, जो भाजपा में शामिल होगा। हालांकि अभी सस्पेंस बरकरार है जो कि दोपहर एक बजे साफ़ होगा। दरअसल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड भी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी अभी से ही चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने में जुट गई है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर वह कौन सी शख्सियत है जो दोपहर 1:00 बजे भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करेंगी।