उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से आज की बड़ी ख़बर यह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाया गया कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ा दिया गया है। वहीं शासन ने इसकी एसओपी भी जारी कर दी हैं।
1- कर्फ्यू के दौरान वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जारी रहेगा। वैक्सीनेशन के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन दिखाना होगा। वैक्सीन लगाने के लिए आवागमन हेतु वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन मैसेज दिखाने पर व्यक्तियों को निजी वाहन, टैक्सी, ऑटो रिक्शा में जाने हेतु छूट दी जायेगी।
2- इस अवधि में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में इस आदेश में उल्लेखित दिशानिर्देशों में शिथिलता देने के संबंध में जिलाधिकारी अपने जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के संक्रमण की परिस्थिति का आकलन करते हुए आवश्यकतानुसार स्तर पर आदेश जारी करेंगे।
3- कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू अवधि में यथासंभव विवाह समारोह आयोजित न करने की सलाह दी गई है। यदि विवाह समारोह को स्थगित किया जाना संभव न हो तो अधिकतम 20 लोग RT PCR निगेटिव रिपोर्ट के साथ शामिल हो सकते हैं।
4- शवयात्रा में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे। सभी शैक्षिक, कोचिंग संस्थान अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन स्टडी जारी रहेगी। सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बाजार, खेल संस्थान, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, ऑडिटोरियम अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। सभी सामाजिक राजनीतिक खेल गतिविधियां मनोरंजन शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।
5- बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में आने वाले सभी व्यक्तियों को अधिकतम 72 घंटे पहले की आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ ही राज्य में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड राज्य में आने वाले सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से स्मार्ट सिटी के वेब पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।
6- राज्य में चिकित्सालय, नर्सिंग होम, क्लीनिक और टेलीमेडिसिन सेवाएं सुचारू रहेंगी। बैंक शाखाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुलेंगी।
7- प्रदेश में राशन की दुकानें सिर्फ 9 और 14 जून को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी। इसके साथ ही सेनेटरी व किताबों की दुकानें भी 9 और 14 जून को खुलेंगी। इसके अलावा खाद्य पैकेजिंग, रेडिमेड एकल रूप में दर्जी की दुकानें, चश्में की दुकानें, साइकिल स्टोर, मोटर पार्टर की दुकानें 11 जून को ही खुलेगी। फोटो कॉपी और टिंबर मर्चेंट की दुकानें 9 जून को ही खुलेगी। शराब की दुकानें 9,11 और 14 जून को खुलेंगी।