Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस, इतनी रही तीव्रता

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले से बड़ी ख़बर सामने आई हैं। बता दें कि बागेश्वर और प‍ि‍थौरागढ़ ज‍िले के विभिन्न स्थानों पर सोमवार की दोपहर 12 बजकर 19 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मैग्नीट्यूट नापी गई है और केंद्र पिथौरागढ़ बताया जा रहा है। कांडा, कपकोट, मुख्यालय में झटके से फिलहाल कोई नुकसान की खबर नहीं है। फ़िलहाल नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है।

बताते चलें आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। भूकंप के लिहाज से उत्तराखण्ड संवेदनशील है। बागेश्‍वर जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। इसी साल 12 फरवरी को भी उत्तराखण्ड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 

Comments