Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के रामनगर के ग्राम छोई निवासी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव फर्त्याल ने बीते गुरुवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 

जानकारी अनुसार महाविद्यालय के ग्राम छोई निवासी 24 वर्षीय छात्र नेता गौरव फर्त्याल ने घरेलू विवाद के चलते देर रात अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों द्वारा रात में ही उसे सयुंक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल घटना के कारणों का अभी पता नही चल सका है। 

बता दें गौरव फर्त्याल वर्ष 2012 में राजकीय महाविधालय का छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुका है। एनएसयूआई से उसने चुनाव लड़ा था। गौरव के निधन से छात्र-छात्राओं में दुख की लहर है। 

Comments