Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : मकान मालकिन ने दरोगा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, डीजीपी ने तुरंत किया सस्पेंड

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस जनता की सच्ची मित्र बनकर सामने आई और पुलिस ने न सिर्फ अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से की, बल्कि सही समय पर कोरोना मरीजों को इलाज उपलब्ध कराकर उनकी जान भी बचाई। हर ओर उत्तराखण्ड पुलिस के कामों की सराहना की गई, लेकिन पुलिस विभाग के कुछ नुमाइंदे ऐसे हैं, जो आज भी अपने कामों से खाकी को दागदार करने से बाज नहीं आ रहे। वहीं, योग नगरी ऋषिकेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ शराब के नशे में धुत उपनिरीक्षक अपनी पूर्व मकान मालकिन के घर पहुंच गया। पूर्व मकान मालकिन का आरोप है कि उपनिरीक्षक ने उनके साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया। जिसके बाद महिला ने डीजीपी से आरोपी उपनिरीक्षक की शिकायत की। पुलिस ने भी मामले में तुरंत एक्शन लेकर आरोपी उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया। 

बता दें कि आईएसबीटी पुलिस थाने के प्रभारी शिशुपाल सिंह ने उपनिरीक्षक के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक महिला ने विनय शर्मा नामक दरोगा के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया था कि बीते दिनों आरोपी दरोगा शराब पीकर महिला के घर पहुंचा और नशे में उससे आपत्तिजनक व्यवहार किया। जिसके बाद सोमवार को शिकायतकर्ता ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात कर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। जिसके बाद विनय शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।

Comments