Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : मूसलाधार बारिश ने अपना प्रभाव दिखाना किया शुरू, ऋषिकेश और हरिद्वार में रेड अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरसात के आने के साथ जनजीवन अस्तव्यस्त होने लगा है। पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जिसके कारण गंगा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। ऋषिकेश और हरिद्वार में भी गंगा खतरे के निशान को छू रही हैं। जबकि बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह भूस्खलन होने से बंद है। तो वहीं गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ऋषिकेश में भी प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस-प्रशासन इसपर लगातार नजर बनाए हुए है और घरों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं।

तो वहीं, गंगा का जलस्तर 340.34 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। गंगा खतरे के निशान से 18 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। लक्ष्मण झूला में गंगा घाट, त्रिवेणी घाट, मायाकुण्ड, चंद्रेश्वर नगर में पानी भर गया है।

तपोवन नगर और मुनिकीरेती में आश्रमों और होटलों को अलर्ट जारी किया गया है। टिहरी, पौड़ी और ऋषिकेश प्रशासन लगातार मुनादी करवा रहा है। रायवाला के गौहरी माफी, प्रतीतनगर व श्यामपुर के खदरी माफी में लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है।

बता दें, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को नैनीताल और चम्पावत जिले के लिए आरेंज, जबकि अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Comments