Uttarnari header

उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा - पाकिस्तान के दिल की बात केवल कांग्रेसी नेता ही समझ सकते हैं

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए सोशल मीडिया पर अपना एक बयान जारी किया। जिसमें वे लिखते हैं कि पाकिस्तान के दिल की बात केवल कांग्रेसी नेता ही समझ सकते हैं, इसीलिए पाकिस्तान और कांग्रेसी नेताओं के स्वर एक समान होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने का जितना दर्द पाकिस्तान को है, उससे कई ज़्यादा कांग्रेस के नेताओं को है। 

वहीं उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा सदैव देशविरोधी तथा तुष्टिकरण की रही है। कांग्रेस नहीं चाहती कि जम्मू-कश्मीर का विकास हो और वहां शांति और खुशहाली बनी रहे। ऐसा आज पहली बार नहीं हुआ है कि कांग्रेस पार्टी के किसी नेता ने देश के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी की हो। इससे पहले भी कांग्रेसी नेताओं ने अनेकों बार देश के खिलाफ बोला है और बोलने वालों का साथ भी दिया है। इसलिए अब कांग्रेस को यह साफ करना चाहिए कि वह देश के साथ है या देशविरोधियों के।



Comments