Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देहरादून को बेस्ट स्मार्ट सिटी अवार्ड से नवाजा, 100 शहरों ने किया था प्रतिभाग

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून स्मार्ट सिटी को भारत सरकार ने वर्ष 2020 के लिए बेस्ट अवार्ड से नवाजा है। इसमें प्रमुख रूप से सबसे तेज गति से कार्य करने पर स्मार्ट सिटी को अवार्ड दिया गया है। इसके अलावा पानी की सप्लाई के बेहतर मैनेजमेंट और लोगों को साफ व सस्ता पानी मुहैया करवाने के लिए भी वाटर प्रोजेक्ट अवार्ड से नवाजा गया है। बता दें कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से पिछले वर्ष सभी 100 स्मार्ट सिटी से इसको लेकर आवेदन मांगे गए थे, जिसमें देहरादून स्मार्ट सिटी ने भी प्रतिभाग किया था। 

आपको बता दें कि 25 जून को भारत सरकार की अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन और प्रधानमत्री आवास योजना की छठवीं सालगिरह पर आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने आनलाइन इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में सभी 100 स्मार्ट शहरों ने प्रतिभाग किया। जिसमें देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को तीसरे चरण में बेस्ट स्मार्ट सिटी अवार्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा वाटर मैनेजमेंट के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने के लिए वाटर प्रोजेक्ट अवार्ड प्रदान किया गया है। वहीं, इवेंट में विजेता शहरों को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं स्मार्ट सिटी मिशन के एमडी कुणाल कुमार ने सम्मानित किया।

Comments