उत्तर नारी डेस्क
इंसान औलाद पैदा करता है और बहुत खुश होता है कि चलो ईश्वर की कृपा से बुढ़ापे का कोई सहारा तो मिला, अब हमारा बुढ़ापा आराम से कटेगा। हमें औलाद बुढ़ापे में सहारा देगी, काम कर खिलाएगी, दवा दारू कराएगी परंतु मतलबपरस्ती के इस दौर में खून के रिश्ते भी दम तोड़ने लगे हैं। धन-दौलत के लिए लोग अपनों के ही भरोसे का कत्ल कर देते हैं। वहीं, हरिद्वार के ज्वालापुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड भेलकर्मी की सगी बेटी ने अपने पति संग मिलकर मां को धोखा देकर 5.33 लाख रुपये की एफडी हड़प ली। बताया जा रहा है कि युवती ने शादी से पहले ही अपने होने वाले पति के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। बेटी की शादी होने के बाद जब घर में आर्थिक दिक्कतें होने लगी तब कहीं जाकर बेटी की करतूत के बारे में पता चल सका। पीड़ित महिला ने इस मामले में अपनी बेटी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति बलजीत सिंह भेल से रिटायर्ड हैं। उनकी की 3 बेटियां सपना, नीतू और गुड़िया उर्फ स्नेहा हैं। उनका कोई बेटा नहीं है, इसलिए सपना अपनी शादी के बाद से ही उन्हीं के साथ रहती है, जबकि घर में रुपये-पैसे का पूरा हिसाब दूसरी बेटी नीतू संभालती है। वहीं, उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने अपने बुढ़ापे के लिए 7 लाख रुपये की एफडी करवाई थी। बेटी नीतू को इस बात की जानकारी पहले से थी। नीतू को इस बात का डर था कि एफडी का समय पूरा होने पर मां उसकी बहनों को भी रकम का हिस्सा देगी। इस बीच नीतू का रिश्ता ग्राम रामपुर रणसुरा जिला सहारनपुर के रहने वाले राजकुमार उर्फ राजन से तय हो गया। शादी तय होते ही नीतू ने पति संग मिलकर षडयंत्र रचाकर 19 सितंबर 2019 को नीतू बुजुर्ग मां को केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के बहाने बैंक ले गई। वहां कागजों पर अंगूठा लगवाकर एफडी तुड़वाकर 5.33 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए और अपने पिता का विश्वास जीतने के लिए 2.13 लाख रुपये उनके बैंक खाते में भी ट्रांसफर करवा दिए। वहीं 8 दिसंबर 2019 को नीतू शादी कर अपने ससुराल चली गई। इधर घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी। कुछ दिन पहले ही बुजुर्ग महिला ने उधारी चुकाने के लिए एफडी तुड़वानी चाही तो पता चला कि रकम तो बेटी और दामाद पहले ही हड़प चुके हैं। पीड़िता का आरोप है कि अब बेटी और दामाद धमकियां दे रहे हैं। ज्वालापुर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।