Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : इंडियन आइडल में धूम मचाने के बात पवनदीप राजन हिमेश रेशमिया मचाने वाले हैं नई धूम

उत्तर नारी डेस्क

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला देश का सबसे बड़ा सिंगिंग टैलेंट हंट शो इंडियन आइडल में चर्चित चम्पावत निवासी पवनदीप राजन ने अपनी गायकी से न केवल देशवासियों के दिल में जगह बनाई है, बल्कि उत्तराखण्ड का नाम भी रोशन किया है। अब इसी क्रम में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की गायकी का जलवा और इन दोनों कंटेस्टेंट्स के हुनर को म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया लॉन्च करने जा रहे हैं। जी हाँ हिमेश रेशमिया ने 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे के अवसर पर उस पहले गाने की रिलीज डेट अनाउंस की है। जो पवनदीप और अरुणिता द्वारा गाया गया है। यह गाना हिमेश रेशमिया के आने वाले म्यूजिक एल्बम 'Moods With Melodies' का है, जिसे उन्होंने ही कंपोज किया है। 

बताते चलें मूड्स विद मेलोडीज़ से तेरे बगैर गीत 23 जून को रिलीज़ होगा, लिरिक्स समीर अंजान ने लिखे हैं।

बता दें पवनदीप राजन टीवी रियलिटी सिंगिंग शो 'द वॉयस इंडिया' के विजेता रह चुके है। हिंदी गीतों के साथ ही पंजाबी, गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों को भी अपनी आवाज दे चुके हैं। पवंदीप के पिता सुरेश राजन भी प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक हैं।

Comments