उत्तर नारी डेस्क
सोशल मीडिया क्वीन और बॉलीवुड की दुनिया में अपनी मधुर आवाज़ बिखेरनी वाली गायिका नेहा कक्कड़ को आज कौन नहीं जानता है। अपनी सिंगिंग और अपनी क्यूट पर्सनालिटी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली नेहा कक्कड़ का आज 33वां जन्मदिन है। नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखण्ड के ऋषिकेश हुआ था।इस खास मौके पर नेहा कक्कड़ को हर कोई जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है। लेकिन इसी बीच नेहा कक्कड़ को एक खास बर्थडे विश मिली है। ये खास विश नेहा को उनके पति रोहनप्रीत सिंह से मिली हैं। रोहनप्रीत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए नेहा के लिए एक प्यारा सा पोस्ट किया है। रोहन ने अपनी और नेहा कक्कड़ की एक सेल्फी शेयर कर अपनी पत्नी के लिए प्यार भरा मैसेज लिखा है। रोहनप्रीत ने इस पोस्ट में लिखा, 'हे माय लव माय क्वीन और द नेहा कक्कड़.. आज आपका जन्मदिन है। मुझे कहना है कि जितनी केयर मैंने आपकी अब तक की है, आने वाले हर एक दिन, मैं इससे ज्यादा केयर करूंगा। आप मुझे हर एक तरह से बहुत प्यारे लगते हो। मैं प्रॉमिस करता हूं मैं भी आपको हर खुशी दूंगा। आपका पति होने पर मुझे गर्व महसूस होता है। मैं वादा करता हूं कि हमारे जीवन के हर एक मिनट मैं आपसे प्यार करूंगा। जन्मदिन मुबारक हो माय लव। उम्मीद करता हूं कि ये पढ़कर आपके चेहरे पर स्माइल आएगी।' रोहनप्रीत सिंह के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। इस पोस्ट पर नेहा के कई फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह पिछले साल 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की मुलाकात एक गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान हुई थी। उनका ये गाना काफी हिट हुआ, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और कुछ दिनों बाद दोनों से शादी करने का फैसला कर लिया। जिसके बाद जोड़े ने दिल्ली में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी।