Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : भारतीय सेना का जवान साईबर ठगी का शिकार, साइबर सेल पुलिस की तत्परता से वापस मिली रकम

उत्तर नारी डेस्क 

तमाम माध्यमों से जनजागरुकता के अनेकों प्रयास किए जाने के पश्चात भी आमजन साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं और फिर उनके द्वारा सूचना साइबर सेल के मोबाइल नंबर या कार्यालय में दी जा रही है। बता दें कि ताजा मामला हरिद्वार जिले के रुड़की का हैं। यहां, भारतीय सेना का जवान सुखचैन सिंह साइबर ठगी के शिकार हो गये। उन्होंने 31 मई को साइबर क्राइम सेल को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायती पत्र प्रेषित कर बताया कि विपक्षी द्वारा क्रेडिट कार्ड के पॉइंट्स बढ़ाने के नाम पर आवेदक से धोखाधड़ी से ओटीपी प्राप्त कर बैंक खाते से ₹277000 निकाल लिये गये।

आजकल के कोरोना काल में जहां एक एक पैसा इतना कीमती है उस पर गाढे खूनपसीने की इतनी बड़ी रकम अपनी एक गलती से, एक झटके मे निकल जाए तो दुःख तो होगा ही। वहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए साइबर सेल इंचार्ज सुंदरम शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई व विशेष प्रयास करते हुए बुधवार को ही शिकायतकर्ता के ₹153000 बैंक खाते में वापस करवाए। शेष धनराशि के संबंध में साइबर क्राइम सेल द्वारा जांच जारी है।

शिकायतकर्ता सुखचैन सिंह को जानकारी देने पर रूडकी से सुखचैन बेहद खुश होकर न सिर्फ बावर्दी पुलिस कार्यालय आकर नोडल ऑफिसर साइबर सेल डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे (IPS) का आभार व्यक्त किया। 

शिकायतकर्ता सुखचैन सिंह ने बताया कि क्रेडिट कार्ड के पॉइंट्स बढाने के लिए वह विपक्षी की बातों में आ गए और उन्हें बिना फोन काटे कई बार उनके कहने पर OTP बताते रहे। वहीं उनके अकाउंट से पैसे कटते रहे, अकाउंट से पैसे कटने के मेसेज भी आते रहे मगर उनका ध्यान मेसेजों पर नहीं गया जिस वजह से वह साइबर ठगी के शिकार हो गए। वहीं, उन्हें साइबर सेल हरिद्वार पुलिस की सहायता से ये पैसे वापस मिल पाए हैं जो उनके लिए बहुत मायने रखते हैं। वहीं हरिद्वार पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि कोई भी काम ऑनलाइन करते समय बेहद सचेत रहें किसी के बहकावे में न आएं और किसी भी दशा में अपना OTP शेयर बिल्कुल न करें। तभी अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने में सफल होगें।

Comments