Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : वाहन से टकराने के बाद तेंदुए की मौत, वनकर्मियों ने कब्‍जे में ल‍िया

उत्तर नारी डेस्क 

जंगल का दायरा सिमटने और वन्‍यजीवों की आबादी बढ़ने के कारण तेंदुए अब भोजन की तलाश में मानव बस्तियों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में मानव-वन्‍जीव संघर्ष और हादसे बढ़ रहे हैं। वहीं, प्रदेश के नैनीताल जिले में एक अज्ञात वाहन की टक्‍कर से तेंदुआ छिटककर भीमताल झील में जा गिरा। सुबह लोगों ने जब उसका फूला हुआ शव झील में देखा तो वहाँ हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों से तेंदुआ के शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर कर्मचारियों को भेजकर शव को रेस्‍क्‍यू किया गया है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही काराणों का पता चल सकेगा।

Comments