उत्तर नारी डेस्क
डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के होस्ट राघव जुयाल शो से कुछ समय के अंतराल के बाद होस्ट के रूप में फिर से वापस आ गए हैं। इस दौरान शो में उनका भव्य स्वागत हुआ। साथ ही डांस दीवाने ने राघव जुयाल की हौसला अफजाही कर आभार व्यक्त किया और लोगों की मदद करने के उनके सभी प्रयासों के लिए उन्हें सलाम किया। आपको बता दें राघव जुयाल ने महामारी के दौरान उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आये दिन लोगों की दिन रात मदद की है। साथ ही जरूरत मंदों तक ऑक्सीजन की व्यवस्था और कोरोना मरीजों के लिए जरूरी दवाओं का इंतजाम भी किया है।
राघव जुयाल द्वारा जरूरत मंदों तक इस मदद को पहुंचाने के लिए माधुरी दीक्षित और सभी कंटेस्टेंट्स ने भी राघव को सलाम किया। राहत कार्य पर राघव का वीडियो देखकर जज माधुरी दीक्षित ने कहा, 'एक तरफ जहां कई लोगों को इस वायरस का डर है और वे घर में हैं, वहीं राघव जरूरतमंदों की मदद के लिए गांवों में जा रहे थे। वह निडर होकर लोगों की मदद कर रहे थे, लोगों का दर्द साझा कर रहे थे और दूसरों की देखभाल कर रहा थे। आपने जो कुछ भी किया उसके लिए मैं वास्तव में आपको धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं आपको सलाम करती हूं।"
तो वहीं, इस प्यार के लिए राघव ने सभी को धन्यवाद किया और साथ ही कहा, "मेरा सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। अगर कोई और होता, तो वे मुझे वापस आने के लिए कहता क्योंकि मैं एक कॉन्ट्रैक्ट से बंधा हुआ हूं। लेकिन इसके बजाए, सभी ने मुझे प्रोत्साहित किया और जो कुछ भी मैं कर रहा था, उसके लिए मुझे उत्साहित किया। मैं चैनल और 'डांस दीवाने' की टीम को उनके निरंतर सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यहां तक कि डांसर ग्रुप ने भी जागरूकता फैलाने और सही संपर्क हासिल करने में मेरी बहुत मदद की थी। माधुरी मैम भी हर संभव मदद करने के लिए मेरे साथ कॉल पर रहती थीं।"
बताते चलें कि कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए राघव ने सभी से मदद की अपील करते हुए एक वीडियो पोस्ट की थी। जिससे कुछ संसथान और हेमकुंट फाउंडेशन, चीनू क्वात्रा जैसे लोग आगे बढ़कर आये थे। जिन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और जरुरी दवाएं भिजवाई थी।