उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से बड़ी खबर है। जी हाँ बता दें कि मसूरी में दरोगा को विधायक प्रदीप बत्रा के बिना मास्क घूम रहे होने पर टोकना और उनसे ₹500 का फाइन वसूलना भारी पड़ गया है। विधायक की शिकायत के बाद दरोगा नीरज कठैत का ट्रांसफर कर दिया गया है।
बताते चलें बीते दिन विधायक प्रदीप बत्रा ने डीजीपी से मुलाकात कर दारोगा नीरज कठैत की शिकायत की थी जिसके बाद स्थानांतरण के निर्देश आ गए। सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीरज कठैत का कालसी ट्रांसफर कर दिया गया है।
आपको बता दें कि बीते दिनों रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा परिवार संग मसूरी घूमने आए हुए थे। साथ ही विधायक मसूरी की माल रोड पर बिना मास्क पहने घूमते नजर आये तो उस पर पुलिसकर्मियों ने विधायक प्रदीप बत्रा को बिना मास्क के होने पर टोक दिया और चालान किया। जिस पर विधायक भड़क गए और पुलिसकर्मियों से लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे थे। साथ ही चालान के पैसे फेंककर जाने लगे। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो पर विधायक का कहना है कि वीडियो का अंत का अंश दिखाया गया है जबकि सच्चाई कुछ और है। विधायक ने दरोगा पर अभद्रता का भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। कुल मिलाकर बीजेपी विधायक इसे एक सामान्य घटना बता रहे थे, लेकिन घटना के अगले ही दिन उन्होंने डीजीपी से दरोगा नीरज कठैत की शिकायत कर दी थी। जिसके बाद नीरज के ट्रांसफर के ऑर्डर आ गए हैं।