उत्तर नारी डेस्क
राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी इन दिनों उत्तराखण्ड के 5 दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे अनिल बलूनी ने कहा कि लंबे समय से पंतनगर एयरपोर्ट में कुमाऊं के लिए अलग से एयरपोर्ट बनाये जाने की मांग की जा रही है, इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए भी इस संबंध में बातचीत करेंगे। अनिल बलूनी का कहना है कि वह राज्य के विकास के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। वहीं उन्होंने शीशमहल स्थिति आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा विधायकों व मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। मिशन 2022 को लेकर भी राय जानेंगे। इसके अलावा वह विकास कार्यों को लेकर कुमाऊं स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे।