उत्तर नारी डेस्क
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखण्ड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 353 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इसके अलावा 398 मरीजों को बुधवार को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 337802 हो गई है। इनमें से 321462 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3572 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक 6997 लोग मौत के मुँह में समा चुके है।
कितने मामले कहां से :
अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 2, चमोली में 9, चंपावत में 7, देहरादून में 75, हरिद्वार में 94, नैनीताल में 30, पौड़ी में 27, पिथौरागढ़ में 24, रुद्रप्रयाग में 15, टिहरी में 20, ऊधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी में 20 मामले सामने आए हैं।