उत्तर नारी डेस्क
पूरे देश में वैक्सीन की कमी के कारण 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। वैक्सीन की उपलब्धता में कमी के कारण सभी राज्यों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया ढीली होती जा रही है। सरकारी पोर्टल पर मौजूद वैक्सीनेशन सेंटरों के अंदर वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, बात अगर उत्तराखण्ड की जाए तो यहां भी काफी वक़्त से 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है और वैक्सीन न होने के कारण युवाओं को वैक्सीनेशन सेंटरों से मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। आपको बता दें कि बीते गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को 1.19 लाख वैक्सीन की खेप भेज दी गईं है। जिसके बाद वैक्सीन को सभी टीकाकरण केंद्रों के लिए बांट भी दिया गया।
वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ कुलदीप मार्तोलिया ने बताया है कि बीते गुरुवार को प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से 1.19 वैक्सीन पहुंच गई है और इनको सभी जिलों के टीकाकरण केंद्रों में वितरित कर दिया गया है। कई दिनों से ठप पड़ा टीकाकरण अभियान उत्तराखण्ड में फिर से पूरी तरह शुरू हो जाएगा।