Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के कार्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार नजर आया सफेद अल्बिनो मोर

उत्तर नारी डेस्क

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज में पहली बार मोरों के झुंड में वन कर्मियों को एक दुर्लभ प्रजाति का एल्बिनो सफेद मोर दिखाई दिया है। बता दें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफेद मोर नहीं मिलते है। यहां अधिकतर नीले, काले-पीले, हरे रंग के मोर दिखाई देते हैं। सफेद मोर पहली बार देखा गया है।

तो वहीं, वनाधिकारी इसे अनुवांशिक परिवर्तन मान रहे है। फ़िलहाल कॉर्बेट प्रशासन ने वन कर्मियों को मोर की निगरानी करने के निर्देश दे दिए हैं।

बताते चलें रविवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना क्षेत्र में वन कर्मियों को आसपास जंगल में गश्त के दौरान मोर का झुंड मिला। वन कर्मियों ने मौके पर लगे कैमरा ट्रैप की जांच की तो उसमें सफेद मोर की फोटो तो आई, लेकिन साफ नहीं थी।

तो वहीं, कॉर्बेट पार्क के सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया कि जो सफेद मोर दिखा है, वह कोई नई प्रजाति नहीं है। वह केवल अनुवांशिक वजह से सफेद हुआ है। कॉर्बेट में सफेद मोर नहीं मिलते हैं। यहां सिर्फ नीले, काले-पीले, हरे रंग के मोर हैं। साथ ही कहा कि कॉर्बेट के रिकॉर्ड में सफेद मोर का कोई जिक्र है। फ़िलहाल सफेद मोर की स्पष्ट फोटो नहीं आई है। कॉर्बेट के कैमरा ट्रैप की फुटेज खंगाली जा रही हैं। ताकि मोर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

वन्य जीव विशेषज्ञ एजी अंसारी ने बताया कि पिछले साल 31 जुलाई को सीटीआर में ही पाखरो रेंज में एल्बिनो मादा सांभर व झिरना रेंज में एल्बिनो फिशिंग कैट मिला था। उस समय बाघों की गणना के लिए लगाए गए कैमरों में सांभर व फिशिंग कैट दिखे थे।

Comments