Uttarnari header

कोटद्वार के कुम्भीचौड़ में दिखा 12 फुट लंबा अजगर

उत्तर नारी डेस्क


पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में कुम्भीचौड़ के रावत कॉलोनी में आज सुबह 12 फुट का विशाल अजगर दिखाई दिया। जिससे गाँव वालों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद बिना देरी किए ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। जिसके बाद गाँव वालों ने राहत की सांस ली। 

वन विभाग की टीम के अनुसार अजगर की इस प्रजाति का नाम रॉकपाईसन है। जिसका वजन लगभग 40 किलो व लंबाई 12 फुट होगी। बता दें कि बारिश का मौसम शुरू होते ही सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। बिलों में पानी भरने और उमस के कारण सांप बाहर आ जाते हैं।

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी कोटद्वार नगर स्थित डिफेंस कॉलोनी रतनपुर कुम्भीचौड़ में भी विशालकाय अजगर देखने को मिला था। जिसका वजन लगभग 50 किलो एवं लंबाई 15 फुट थी।

Comments